Zindagi Shayari | Life Status In Hindi | Whatsapp Status
→ ZINDAGI SHAYARI ←
सीखो दूसरो की गलतियों से ,
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने में
तुम्हारी उम्र कम पड़ेगी..
ज़िन्ढूदगी के हाथ तोह नहीं होते ,
पर वह कभी-कभी ऐसा थापद मरती है !
जो सारी उम्इर याद रहता है …
कभी हँसाती है कभी रुलाती है,
कभी एक ही मोड़ सौ दफा दोहराती है,
ये ज़िन्दगी है और ज़िन्दगी
बहुत कुछ सिखाती है ..
क्या नग़मे सुनाऊं बेवफ़ाई के ,
मैंने ख़ुद ही ज़िन्दगी झंड बनाई है ..
यार कहते रहे दूर रह उससे ,
इसी में तेरी भलाई है..
ना ख्वाहिशें होती ना कोई तोड़ पाता ,
ना ख्वाहिशें टूटने का अफसोस होता..
ALSO READ :- Romantic Shayari In Hindi | Best Romantic sms