Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
इतनी दिलक़श आँखें होने का,
ये मतलब तो नही..
कि, जिसे देखो.. उसे दिवाना कर दो |
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे ही होती हैं,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है..!
तेरे होंठों की इज्ज़त का ख्याल आता है पगली,
वर्ना फ़ूलों को तो हम सरे आम चुम लेते है |
कुछ इस तरीके कि हमारी कहानी हैं,
हमसे ज्यादा मैडम चाय कि दीवानी हैं…
दुआ करो कि मैं उस के लिए दुआ हो जाऊँ,
वो एक शख़्स जो दिल को दुआ सा लगता है |
100+ Love Messages ⇐CLICK HERE