Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
हम तो हकीकत में वो लफ्ज बोल देते
पर काश तुम सुनने को तैयार होते…।
दीवानगी ए इश्क़ पे इल्ज़ाम कुछ भी हो।
दिल दे दिया है तुमको अब अंजाम कुछ भी हो।
यूं मुझ पे अपनी नजरों का कहर न ढाओ,
मैं हर जाम को भुल जाता हुँ,
जब इन मे मैं डुब जाता हुँ
बिखरी हुई जुल्फ़ों को चेहरे से मत हटाना..!
हमें आधा चांद..ज्यादा खूबसूरत लगता है..!!
तुममें बसी है दुनिया.. मेरी हंसती मुस्कुराती!
हर रोज तुम्हें ढूढ़ती..और खुद को हूं पा जाती |
100 Friendship Images ⇐CLICK HERE