Shayari On Love | Love Shayari Hindi
→ Shayari On Love ←
हर चीज अपने वक़्त पर अच्छी लगती है,
बस एक तुम हो, जो हर वक़्त अच्छी लगती है..!!
◊ Love Status ◊
उस खुशी का हिसाब कैसे हो,
आप जो पूछ लो, जनाब कैसे हो…?
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिबाय,
तुमको हमारी उमर लग जाए।
उफ़्फ़ !!
तू लब मेरे, अपने लबों से चख,
आज हम इश्क़ को झूठा करते हैं !!
जो भी करो सिद्दत से करो ,
इश्क राधा सा !
इंतज़ार मीरा सा !