Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
मुझे पढ़ते हैं कई लोग मगर,
मुख़ातिब मैं सिर्फ आप से हूँ।
गजल तेरे हुस्न पे लिख तो दूँ मैं,
पर कोई दूसरा दोहराए तो मेरी जान जाती है !!
अगर साड़ी में सजने,सवरने की जिम्मेदारी तुम लेती हो,
तो खूबसूरती को शब्दों में पिरोने का जिम्मा मेरा है !!
फैला हुआ है अजब धूप छाँव का मौसम,
गुज़र रहा है कोई दिल से बादलों की तरह !
सुनो तुम मयकदे सी हो जाओ,
बस तुम में सुबह से शाम डूबा रहूं।।
100+ Love Messages ⇐CLICK HERE