Shayari On Love | Love Shayari Hindi
→ Shayari On Love ←
शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी “मुश्किल” से उनकी” आँखों” में मेरा खवाब आया है!!
◊ Love Status ◊
ये कोरोना तो चंद दिनों का है
इश्क़ तो सदियों से लाइलाज है
गले की चैन भले ही थोड़ी पतली दे पाऊ,
पर दिल के चैन पर कोई शिकायत नहीं होगी।
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है अगर निभाया जाये।
मेरी हर तलाश पूरी कर जाते हो तुम !
सोते वक़्त जब ख्वाब में आ जाते हो तुम।