Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका,
आँखें तो रज़ामंद हैं पर लब अभी भी सोच रहे हैं।
धीरे से लबों पे पिघलता है ये सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा खयाल!
न वो इक़रार करती है, न वो इंकार करती है,
हमें फिर भी गुमाँ है, वो हमीं से प्यार करता है।
हमें अपने इश्क के बारिश में भिगोके कहते हैं,
जाना बारिश में मत भीगना बीमार पड़ जाओगे।
कुछ ज्यादा नही जानता मोहब्बत के बारे मे,
बस तुम्हे देख कर मेरी तलाश खत्म हो गई।
100+ Love Messages ⇐CLICK HERE