Shayari On Love | Love Shayari Hindi
→ Shayari On Love ←
यूँ तो जन्नत की ख्वाहिश करते नहीं हम!
हाँ तुम बाहों में भर लो तो बात और है |
◊ Love Status ◊
तुम दूर ही सही पर मेरे दिल के पास हो..
बड़ी दुआओं के बाद मिली हो क्योंकि तुम सबसे खास हो।
कैसे बताऊँ कि मेरी ज़िंदगी मे तेरा क्या मोल है,
मेरे बुखार ए इश्क़ का एक तू ही पैरासिटामोल है।।
दुआओं मे मांगने से, मिल जाती गर कोई शय,
खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।