Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका गुरूर;
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कसूर।
सुन..
बेरूखी जँचती नहीं तुझ पर,
तु मोहब्बत ही किया कर |
अब हमसे ना पूछो मायने मोहब्बत के.!
जितनी भी थी तुम पर लुटा दी हमनें…!
मोहब्बत में हर चीज़ क़ुबूल है यारा !
पर तेरी चाहतों का बंटवारा नहीं |
तेरे इश्क की जंग में,
हम मुस्कुराके डट गए,
तलवार से तो बच गए,
तेरी मुस्कान से कट गए।
100 Friendship Images ⇐CLICK HERE