Shayari On Love | Love Shayari Hindi
→ Shayari On Love ←
कभी ज़्यादा, कभी थोड़े, कभी कुछ कम नज़र आए..
क़सम ले लो, हमें हर वक्त, तुम ही तुम नज़र आए..!
◊ Love Status ◊
हमें तुमसे इश्क़ करने की, हर सजाएँ क़बूल है,
बस सजा में तेरे दिल में, ताउम्र -ए- कैद रहने दें |
हर बात में शामिल हैं तसव्वुर के कई रंग..
हर रंग-ए-तसव्वुर में है जो बात वो ‘मुस्कान तुम’ हो..!
मौहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती |
तुझे खबर तक ना होगी कीमत तेरी_
मगर तुझे पा कर सबसे अमीर हम हो गये..
100+ Love Messages ⇐CLICK HERE