Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
एक तेरा ख्याल है वरना,
कौन अकेले में बैठ कर मुस्कुराता है |
हुस्न के क़सीदे तो गढ़ती रहेंगी महफ़िले..
झुर्रियां भी प्यारी लगने लगे तो मान लेना इश्क़ हैं !
कोशिश ये नहीं, कि मैं संभल जाऊं !
ख्वाहिश ये है, कि तुम भी बहक जाओ |
आकर्षण वाला इश्क..
कभी भी कही भी हो सकता है लेकिन,
समर्पण वाला इश्क बेहद मुश्किल है।
तुम आए तो मेरे “इश्क”में बरकत होने लगी है,
चुपचाप बैठा था दिल मेरा अब हरकत होने लगी है..!
100 Friendship Images ⇐CLICK HERE