Shayari On Love | Love Shayari Hindi
→ Shayari On Love ←
जितने एहसास हैं मेरे अंदर तुम्हारे लिए,
उतने तो शब्द भी नही होते किताबों में..l
◊ Love Status ◊
इश्क के ख्यालों का हंसीं मँज़र हो तुम,
डूबता हूँ जिसमें, वो समंदर हो तुम…!!
जरा जरा सी बात पे, तकरार करते हो
लगता है मुझसे, बेइंतहा प्यार करते हो।
तुम्हे देखने से जो मिलता है,
सारा मसला उस सुकून का है।।
फिर रास नहीं आती खुश्बू जिस्म की,
रूह महसूस कर लेती जब खुश्बू इश्क़ की!