Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
गुजरती रहती है लम्हे दर लम्हे ज़िन्दगी यूं तो..
तुम्हारा ज़िक्र कर के वक़्त को थामा है कई बार!
कभी “बैठा” कर सामने..”पूछेंगे”..तेरी “आँखों” से..
किसने “सिखाया” है..”तुम्हे”..”दिल” में उतर जाना…
तुम्हारे आगोश में मेरे सुकून को पनाह मिलती है
मैं नही तुम्हारी मोहब्बत मेरी धड़कनों में खिलती है
जब भी हम खुद को ‘ लिखते हैं,
तुमको भी अपने संग लिखते हैं।।
लाख बुराइयाँ हैं मोहब्बत में मगर,
कोई ऐसा नही जिसको तलब ना हो..!