Shayari On Love | Love Shayari Hindi
♥ Shayari On Love ♥
→ Shayari On Love ←
मेरी कश्मकश का कैसे लफ्ज़ों में इज़हार हो..
मेरी बेक़रारी जाने वो, जो खुद भी बेक़रार हो…
◊ Love Status ◊
कितने अजीब होते हैं ना कुछ बन्धन..
कोई डोर भी नही..फिर भी बंध जाते है मन..!!
बेकरार रूह, और दिल की गुजारिश,
उफ्फ,,,,
धड़कना है, तो बस तुझी में धड़कना है.!!
तेरे ज़िक्र के बिना कैसे जिंदगी की कहानी लिखूँ..
तुझे इश्क लिखूँ,हमदर्द लिखूँ ,या मुस्कुराने की वजह लिखूँ ।
एक लब्ज़ जिसे लोग ज़िन्दगी कहते है।
हमने रक्खा है दिल में इसी नाम से तुम्हे।।