Romantic Shayari In Hindi | Best Romantic sms
♥ Romantic Shayari ♥
कुछ ज्यादा नही जानता मोहब्बत के बारे मे,
बस तुम्हे देख कर मेरी तलाश खत्म हो गई।
कह दो समय से ,
जरा जल्दी चले !
कि पिया मिलेंगे ,
हमसे सांझ ढले…
किसी को नफ़रत है हमसे और कोई प्यार कर बैठा ,
किसी को यकीन नहीं हमारा और कोई ऐतबार कर बैठा…
ज़रा ना दिखूँ मैं और तुम बेचैन होजाओ ,
कुछ ऐसे इश्क़ की तलाश में हु मैं…
मैं अगर बेजुबां हो जाऊं
तुम मेरी जुबां बन जाना
मैं अगर रास्ता भटक जाऊं
तुम मेरी दिशा बन जाना…
कल्पनाओं में ही तो जीना हैं मुझे तुम्हें ,
आखिर कब मैंने तुम पर हक़ जताना चाहा हैं…
बड़े ही ख़ूबसूरत हैं तेरे एहसास के धागे ,
बंधे..रहते..हैं..मुझसे..बिना बांधे..
जीत लेते हैं हम मुहब्बत से गैरों का भी दिल
पर ये हुनर जानें क्यों अपनों पर चलता नहीं ..
कुर्बान हो जाऊं उस शख्स के हाथो की लकीरों पर ,
जिस ने तुझे मागा भी नही और तुझे अपना बना लिया …
इश्क़ ने बर्बाद किया,
मोहब्बत ने संभाल लिया…
सिद्दत ए इश्क़ नही देखता महबूब
पत्थर है या कोहिनूर है ,
गर इश्क़..इश्क़ है तो हर
हाल में मंजूर है ..
तुम न पूछो तो भी बता देंगे,
इश्क़ तुम से है तो छिपाना क्या !
मुझे मालूम नही मेरी आँखों को तलाश किसकी हैं,
पर तुझे देखते हैं तो मंजिल का एहसास होता हैं।