Love Sms In Hindi | 100+ Love Messages
⇐ Love Messages ⇒
मुद्दतो बाद भी नही मिलते हम जैसे नायाब लोग..!
तेरे हाथ क्या लगे, तूने तो आम समझ लिया..!!
◊ Hindi Love Sms ◊
मैंने माना कि मुझे नहीं आता प्यार जताना पर,
इतने नादान तो तुम भी नहीं जो समझो ना इशारा मेरा ।
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा।
देते रहिए दिल को इश्क़ की बौछारें,
के ताज़गी बनी रहती है ता-उम्र ज़िंदगी में।
भटक जाते है लोग अक्सर ईश्क की गलियों में.
मोहब्बत के सफर का एक नक्शा भी होना चाहिए।
Pingback: Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images