Love Sms In Hindi | 100+ Love Messages
♥ LOVE SMS ♥
कैसे कहूं की रूह में बसने लगे हो तुम
आगाज़ ज़िंदगी का लगने लगे हो तुम..
एक बार अपने दिल से लगा लो आकर
दिल कह रहा है कि दिल में धड़कने लगे हो तुम…
रहे न कुछ मलाल, इतनी शिद्दत से कीजिये,
नफ़रत भी करे हमसे, तो मोहब्बत से कीजिये…
\
अंजाम की परवाह होती तोह में इश्क़ करना छोड़ देता,
इश्क़ में ज़िद्द होती है और में ज़िद्द का बादशाह हूं।।
काश वो आकर कहे एक दिन मोहब्बत से,
ये बेसब्री कैसी ? तेरी हूँ तसल्ली रख ।
Pingback: Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images