Love Sms In Hindi | 100+ Love Messages
⇐ Love Messages ⇒
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
◊ Hindi Love Sms ◊
सुबह उठते ही जिसे देखने का दिल करे ,
हमारी ऐसी मोहब्बत हो तुम ..
उसकी बातों मैं जो ज़िन्दगी है,
ज़िन्दगी मैं वो बात कहा है…
किसे समझ आया यह प्रेम नाम का रोग,
उलझ उलझ गए सुलझे सुलझे लोग…
कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे,
कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए…
तुझसे बिछड़ कर अकेलेपन की हद कर दी,
तेरे बाद जितनी भी मोहब्बत आई रद्द कर दी..
रूह तलक जा पहूँचा है इश्क तुम्हारा,
इस इश्क से मेरी रिहाई अब मुमकीन नहीं..
Pingback: Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images