Love Sms In Hindi | 100+ Love Messages
तुमको सोचा तो हर सोच में खुशबू उतरी,
तुमको लिखा तो हर लफ्ज़ महकता गया,
मेरे अपने करने लगे है बगावत आजकल,
गैरों को होने लगी है मोहब्बत मुझसे..!
कैसे दूर रहे ये दिल तेरी मोहब्बत से
धड़कनो का धड़कना बस तुमसे ही हैं ।
अजीब सिलसिले है तेरे मेरे दरमियाॅ
फ़ासले और मोहब्बतें दोनों बेइंतहा ..
क्या करूँ …
तुम्हें दिल में रखूं या किसी शायरी में संवार दूं..
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ.।
Pingback: Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images