Love Sms In Hindi | 100+ Love Messages
दो हिस्सों में बंट गए है, मेरे दिल के तमाम अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले, तो कुछ मुझे समझाने निकले…
बहाव अगर पानी का होता तो शायद तैर भी पाते हम ॥
सैलाब -ए- मोहब्बत पर भला किसका ज़ोर चलता है ॥
मैं काबिले नफरत हूँ, तो छोड़ दे मुझको,
तुम मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया करो…!!
छिड़क दिया तुम्हे ज़िंदगी के हर पन्ने पर
इत्र की तरह..
मेरे बाद भी मुझमे तुम ही महकोगे “…!!
शराब की जरूरत किसे है,
कम्बख़त तू उतरे तो नशा दूसरा करें!
Pingback: Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images