Life Quotes In Hindi | 100+ Life Status Images
⇐ Life Quotes In Hindi ⇒
फूल से पहले खुशबू को देखो,
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।
Quotes On Life In Hindi
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
निगाहें मोड़ लेता है खिलौने देख कर वो अब,
उसे डर है कि उसका बाप शर्मिंदा ना हो जाए !
कायम हैं अभी दुनिया में रिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे कर हमसे मोहब्बत कर लो।
कभी तो खुद से खुद का पूंछ लिया करो हाल-चाल,
क्योंकि दुनिया में तो हर शख्स दूसरों के मज़े लेने का शौकीन है।