Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
♦ Friendship Shayari ♦
खीच कर उतार देते है उम्र की चादर,
ये कम्बखत दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते ..
महोब्बत्त तो फिर भी दिल से हो जाती है ,
जिगर होना चाहिए दोस्ती के लिए ..
किस्मत वालो को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिलो में,
यु ही हर श्ख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता ..
गिनके देखो ओ बस दो चार ही है,
दिल के करीब तो मेरे यार ही है..
सच्चे दोस्त वो होते है
जो अच्छे वक़्त में आपकी बजाते है,
मगर मुश्किल वक़्त में वही छिछोरे
आपके दरवाजे के सामने नज़र आते है |