Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
◊ Friendship Shayari ◊
यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना |
किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है
किसी के लिए दोस्ती मज़ा बन जाती है
और जो दोस्त सच्चे दिल से दोस्ती करता है
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे
कयांमत तक ना बिछड़ेंगे हम दौ दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे |
तुम सारे दोस्त मेरी जान हो
बेशक सारे कमीने हो,
पर कोई कमी नहीं है दोस्ती में तुम्हारी |
रिश्ता बनाया जिन्हें यार बोलकर,
वो वक़्त के साथ परिवार बन गए ..