Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
♦ Friendship Shayari ♦
एक दोस्त दूर होकर भी याद आते है
एक दिलदार पास होकर भी दिल तोड़ जाते है |
वो दोस्त अब अजनबी बन गया
जो कभी अजनबी से दोस्त बना था |
धनवान वो नहीं जिसकी तिजोरी नोटों से भरी हो
धनवान तो वो है जिसकी ज़िन्दगी दोस्तों से भरी हो |
कुछ तुझ पे उधार है,
कुछ मुझ पे उधार है,
ये दोस्ती की मीठी यादे,
चाये की कर्जदार है ..
ऐ रब, मेरी दुआओ में असर इतना रहे,
मेरे दोस्तों का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे |