Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
◊ Friendship Shayari ◊
दोस्ती में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करो !
परखने का नहीं..
तेरी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी,
कोई कोहिनूर भी दे दे तो सौदा ना करू।
ये जो तुम्हारी याद है ना,
बस एक यही मेरी जायदाद है।
दिखावा इसमें ना जरा है,
जज्बातों से भरा है,
पल मैं समझ आया हाल दिल का,
रिश्ता दोस्ती का कितना खरा है!
भाड़ में जाए दुनिया दारी !
सलामत रहे बस अपनी यारी ||