Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
♦ Friendship Shayari ♦
सिर्फ लफ्ज़ नहीं ये दिलों की कहानी है।
मेरी शायरी ही मेरे दोस्ती की निशानी है।।
नफरत को हम प्यार देते है,
दोस्ती पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना..
” ऐ दोस्त ” हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!
कोई तो तरकीब होगी उस दोस्त को मनाने की,
जो रूठा भी न हो और बात भी न करता हो |
ये ज़िंदगी हे मेरे दोस्त,
ये तेरे विचारों पे नहीं !
इंसान की ज़रूरतों पे चलतीं है |
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..