Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
◊ Friendship Shayari ◊
❛❛ बेहतरीन होता है वो रिश्ता दोस्ती का,
जो तकरार होने के बाद भी
सिर्फ़ एक मुस्कुराहट से पहले जैसा हो जाये ❜❜
कभी कभी,
ऐसा होता है
दोस्त के प्यार का असर देर से होता है।
आपको क्या लगता हम आपके बारे कुछ नही सोचते
पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है।
होती नहीं है दोस्ती सूरत से,
दोस्ती तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..!!
किसी ने हमसे कहा
दोस्ती धीमा ज़हर है..
हमने भी मुस्कुरा के कहा
हमें भी कहां जल्दी
मरना है…
एक जैसे दोस्त सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते.
100+ Love Messages ⇐CLICK HERE