Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
◊ Friendship Shayari ◊
मेने ज़िन्दगी में दोस्त नहीं ढूंढे
कुछ दोस्तों में ज़िन्दगी ढूंढी है ||
कुछ दोस्त पकोड़े जैसे होते है,
ध्यान न दो तो जल जाते है …
खुशियाँ मांगी थी ऊपर वाले से,
और ऊपर वाले ने तुम जैसे दोस्त दे दिए ||
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है,
मिल जाए तो बाते लम्बी और बिछड़ जाये तो यादे लम्बी ||
मंजिल छोड़ गयी रास्तो ने मुझे संभाला है,
जा ज़िन्दगी जा तेरी ज़रूरत नहीं,
मुझे तो मेरे दोस्तों ने पाला है ||