Friendship Shayari | Friendship Status | 100 Friendship Images
♦ Friendship Shayari ♦
कैसे छोड़ दू उस दोस्त का साथ मोहब्बत की इस परीक्षा में !
जिसने ज़िन्दगी की परीक्षा में कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा ||
भगवान् का दिया सब कुछ है पर
तुम जेसे हरामी दोस्त नसीब वालो को मिलते है ||
ना दोस्ती बड़ी है, ना प्यार बड़ा
जो इंसान उसे निभाए वो बड़ा ||
इंसान की हर छोटी-बड़ी समस्या में भगवान् नहीं उपस्थित हो सकते,
इसलिए उन्होंने दोस्ती का रिश्ता बनाया ||
लकीर तोह हमारी भी बहुत ख़ास है ,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है …